कैराना के विधायक के खिलाफ कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकी
By भाषा | Updated: November 12, 2020 00:55 IST2020-11-12T00:55:08+5:302020-11-12T00:55:08+5:30

कैराना के विधायक के खिलाफ कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकी
मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 नंवबर कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए जनसभा आयोजित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसएचओ प्रेमवीर राणा ने बुधवार को बताया कि विधायक के खिलाफ शामली जिले के कैराना में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने हसन और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ थाने में सरकारी काम में बाधा डालने और कोरोना वायरस के नियमों को तोड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।