महाराष्ट्र चुनाव: बहन पंकजा मुंडे पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंसे धनंजय, कहा- वीडियो एडिट किया गया है, जांच हो
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 21, 2019 08:01 IST2019-10-21T07:55:06+5:302019-10-21T08:01:39+5:30
धनंजय मुंडे ने दावा किया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है. उनके बयान को तोड़ा-मरोड़कर पेश किया गया है.

FIR against Dhananjay munde for comments on sister Pankaja Munde, said- Video has been edited, investigation should be done
महाराष्ट्र की मंत्री एवं अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे पर एक चुनाव रैली में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राकांपा नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ राकांपा नेता की टिप्पणयिों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
इसके बाद बीड़ जिले के परली से ताल्लुक रखने वाले एक भाजपा नेता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. धनंजय मुंडे ने दावा किया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है. उनके बयान को तोड़ा-मरोड़कर पेश किया गया है.
बता दें कि दोनों चचेरे भाई-बहन परली से चुनाव मैदान में हैं. धनंजय राकांपा से तो पंकजा भाजपा की उम्मीदवार हैं. पंकजा मुंडे परली से मौजूदा भाजपा विधायक और पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री हैं. परली भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर लोहिया की शिकायत पर शनिवार देर रात धनंजय मुंडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द, हावभाव का इस्तेमाल) और 294 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई़ लोहिया ने आरोप लगाया कि धनंजय ने पंकजा के खिलाफ 17 अक्तूबर को केज तहसील के विडा गांव में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अश्लील टिप्पणयां कीं.
भाजपा ने इस बारे में निर्वाचन आयोग और महिला आयोग से भी शिकायत की है. फोरेंसिक लेब में वीडियो की जांच की मांग धनंजय मुंडे ने कहा कि संपादित क्लिप की प्रामाणकिता की जांच फोरेंसिक प्रयोगशाला में कराई जानी चाहिए. राज्य विधान परिषद में नेता विपक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने वीडियो को संपादित किया है, उन्हें कम से कम बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का तो सम्मान करना चाहिए था.