गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा करने के मामले में 200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:17 IST2021-07-02T00:17:19+5:302021-07-02T00:17:19+5:30

FIR against 200 protesters for creating ruckus at Ghazipur border | गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा करने के मामले में 200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी

गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा करने के मामले में 200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी

गाजियाबाद, एक जुलाई गाजियाबाद पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा करने और भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में बृहस्पतिवार को 200 प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र (साहिबाबाद) के कौशांबी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच बुधवार को उस समय हाथापाई हो गई थी जब सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जुलूस निकाल रहे थे, जहां प्रदर्शनकारी, मुख्य रूप से बीकेयू के समर्थक नवंबर 2020 से डेरा डाले हुए हैं।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने एक बयान में कहा कि एकतरफा पुलिस कार्रवाई किसानों के विरोध को दबाने की कोशिश है।

इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने 'पीटीआई-भाषा' बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम बीकेयू के जिला प्रमुख जितेंद्र सिंह की शिकायत के बाद झड़प के संबंध में एक और प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने कहा कि कौशांबी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

'पीटीआई-भाषा' द्वारा देखी गई प्राथमिकी में “भाजपा कार्यकर्ताओं” पर बुधवार को गाजीपुर सीमा पर झड़प को भड़काने का आरोप है। बीकेयू पदाधिकारियों के अनुसार पहले पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही थी जिसके कारण कई किसानों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

बीकेयू के मीडिया प्रभारी मलिक ने कहा, ''प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब इन प्रदर्शनों को बंद कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR against 200 protesters for creating ruckus at Ghazipur border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे