पायलट के मीडिया प्रबंधक व समाचार चैनल के पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामलों में अंतिम रिपोर्ट दायर

By भाषा | Updated: December 5, 2020 23:48 IST2020-12-05T23:48:29+5:302020-12-05T23:48:29+5:30

Final report filed in the cases filed against the pilot's media manager and news channel journalist | पायलट के मीडिया प्रबंधक व समाचार चैनल के पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामलों में अंतिम रिपोर्ट दायर

पायलट के मीडिया प्रबंधक व समाचार चैनल के पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामलों में अंतिम रिपोर्ट दायर

जयपुर, पांच दिसंबर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मीडिया प्रबंधक और एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामलों में पुलिस ने शनिवार को अंतिम रिपोर्ट (एफआर) दायर कर दी।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पायलट के मीडिया प्रबंधक लोकेंद्र सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। इसलिये पुलिस ने मामलें में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) दायर कर दी है। यह पाया गया कि संदेश उन्हें फॉरवर्ड किया गया था।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने 16 अक्टूबर को पायलट के जनसम्पर्क का काम देखने वाले सिंह को राहत प्रदान करते हुए पुलिस को उनके खिलाफ गिरफ्तारी सहित कोई कार्रवाई करने से रोक दिया था।

सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर हुए विवाद के दौरान अगस्त में कथित फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप उनके खिलाफ विधायकपुरी थाने में दर्ज की गई एफआईआर को लेकर उच्च न्यायालय का रुख किया था।

एक्सवाईजेड समाचार एजेंसी चलाने वाले सिंह और राजस्थान तक (आजतक) के शरत कुमार के खिलाफ एक अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें विशेष अपराध और साइबर अपराध-आयुक्तालय के थानाधिकारी ने उस दौरान जैसलमेर के होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के गैर कानूनी रूप से जयपुर के मानसरोवर के होटल में फोन टैपिंग संबंधी एक झूठी खबर बनाने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Final report filed in the cases filed against the pilot's media manager and news channel journalist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे