योगी से मिले फिल्म निर्माता प्रकाश झा

By भाषा | Updated: December 6, 2020 17:47 IST2020-12-06T17:47:00+5:302020-12-06T17:47:00+5:30

Filmmaker Prakash Jha met Yogi | योगी से मिले फिल्म निर्माता प्रकाश झा

योगी से मिले फिल्म निर्माता प्रकाश झा

लखनऊ, छह दिसंबर फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं लेखक प्रकाश झा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार की सुबह उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है और कई फिल्म निर्माताओं द्वारा प्रदेश में फिल्म निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये आवश्यक अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं, साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है।

योगी ने कहा कि फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा नोएडा में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना प्रस्तावित है।

प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा विगत तीन वर्ष से एक वेब सीरीज का निर्माण अयोध्या में किया जा रहा है, जिसमें एक हजार लोकल कलाकार तथा 50 सीनियर कलाकारों द्वारा काम किया जा रहा है। इस सीरियल को लगभग 90 करोड़ लोगों द्वारा देखा गया है।

उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश में अनुकूल माहौल मौजूद है। फिल्म निर्माण के दौरान उन्हें स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं को पूरी सुरक्षा के साथ-साथ सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Filmmaker Prakash Jha met Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे