अब हरियाणा में पद्मावत पर बैन, राजपूत करणी सेना की मांग- पूरे देश में लगे प्रतिबंध

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 16, 2018 16:33 IST2018-01-16T15:51:46+5:302018-01-16T16:33:48+5:30

पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ये पहले हिमाचल प्रदेश और गुजरात में पहले ही बैन हो चुकी है।

film padmaavat will be banned in Haryana says Anil Vij | अब हरियाणा में पद्मावत पर बैन, राजपूत करणी सेना की मांग- पूरे देश में लगे प्रतिबंध

अब हरियाणा में पद्मावत पर बैन, राजपूत करणी सेना की मांग- पूरे देश में लगे प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश और गुजरात के बाद एक और बीजेपी शासित प्रदेश हरियाणा ने संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावत पर सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार (16 जनवरी) को कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को देखते हुए कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया। वहीं फिल्म का विरोध कर रहे राजस्थानी संगठन राजपूत करणी सेना ने मंगलवार को धौलपुर में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म को पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग की।



राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा है कि मैं देश के प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को अनुरोध करता हूं कि हमारी भावनाओं को समझा जाए। 


हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि वह फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद रिलीज पर निर्णय लेंगे। लेकिन अब कानून-व्यवस्था के मद्देनजर उनकी सरकार फिल्म को प्रतिबंधित करेगी।


वहीं, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने का ग्रीन सिग्नल दे दिया था। इसके बाद फिर से विवाद बढ़ने लगा। फिल्म को कई राज्यों में बैन किया जा चुका है। फिल्म पद्मावत का नाम पहले ही बदल चुका है, लेकिन विरोध कर रही करणी सेना इस कदम से राजी नहीं है। वह लगातार फिल्‍म रिलीज ना होने देने की बात कह रही है। 

फिल्म को हरियाणा के अलावा राज्स्थान, उत्तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश और गुजरात में बैन किया जा चुका है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावत (पहले पद्मावती) फिल्म का मुख्य केंद्र है। वहीं शाहिद कूपर और रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Web Title: film padmaavat will be banned in Haryana says Anil Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे