नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना पर 10 फरवरी को फिल्म बंधु की बैठक

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:03 IST2021-02-09T20:03:54+5:302021-02-09T20:03:54+5:30

Film Bandhu meeting on 10 February on proposed Film City project in Noida | नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना पर 10 फरवरी को फिल्म बंधु की बैठक

नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना पर 10 फरवरी को फिल्म बंधु की बैठक

नोएडा, नौ फरवरी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित की जाने वाली फिल्म सिटी परियोजना के संबंध में 10 फरवरी को एक बजे बैठक होगी।

फ़िल्म बंधु की एक टीम, राजू श्रीवास्तव (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद) के साथ प्राधिकरण के कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर फ़िल्म सिटी परियोजना के संबंध में प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति पर विचार विमर्श करेगी।

टीम फ़िल्म सिटी के स्थान सेक्टर-21, यमुना एक्सप्रेस वे का भी दौरा करेगी। यह जानकारी यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण वीर सिंह के स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर ने दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Film Bandhu meeting on 10 February on proposed Film City project in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे