पांच दिवसीय दौरे पर फिजी के उप-प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद आए भारत, दिल्ली में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉक्टर राजकुमार रंजन सिंह से की मुलाकात

By अंजली चौहान | Updated: February 8, 2023 15:16 IST2023-02-08T15:13:14+5:302023-02-08T15:16:56+5:30

फिजी के उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिमान प्रसाद भारत में अपने पांच दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वह सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

Fiji Deputy PM & Minister of Finance Biman Prasad meets Union Minister of State for External Affairs Rajkumar Ranjan Singh in Delhi | पांच दिवसीय दौरे पर फिजी के उप-प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद आए भारत, दिल्ली में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉक्टर राजकुमार रंजन सिंह से की मुलाकात

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsपांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे फिजी के उपप्रधानमंत्री उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह से मुलाकात कीफिजी की सरकार भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली: भारत में पांच दिवसीय दौरे पर आए फिजी के उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिमान प्रसाद ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉक्टर राजकुमार रंजन सिंह से मुलाकात की है। 

फिजी के उप-प्रधानमंत्री अपने दौरे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस पुरी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों देशों के मंत्रियों के बीच कई विषयों को लेकर बातचीत हुई। 

बेंगलुरु में पहुंचे फिजी के उप-प्रधानमंत्री ने द हिंदू से बात करते हुए कहा कि वह अपने दौरे में भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में 6 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन किया गया, जिसमें फिजी के उपप्रधानमंत्री ने भी हिस्सा लिया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि फिजी और भारत जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों को पूरा करने और सामान्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगे। पिछले पंद्रह सालों से फिजी ने संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कोई असरदार काम नहीं किया है। हम भारत और भारत जैसे अन्य लोकतांत्रिक देशों के साथ अपने संबंधों को विकसित करने और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने पर ध्यान दे रहे हैं। 

बता दें कि बिमान प्रसाद की पार्टी ने फिजी में तीन दलों के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई है। फिजी पैसिफिक स्मॉल आइलैंड डेवलपिंग स्टेट्स (PSIDS) के समुदाय का एक प्रमुख सदस्य है, जो जलवायु परिवर्तन और भूमि क्षरण के खतरों से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में फिजी का दौरा किया था। 

Web Title: Fiji Deputy PM & Minister of Finance Biman Prasad meets Union Minister of State for External Affairs Rajkumar Ranjan Singh in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे