धान खरीद में मारपीट, दोनों पक्षों पर मुकदमा

By भाषा | Updated: December 28, 2020 11:40 IST2020-12-28T11:40:55+5:302020-12-28T11:40:55+5:30

Fight over paddy purchase, sue both sides | धान खरीद में मारपीट, दोनों पक्षों पर मुकदमा

धान खरीद में मारपीट, दोनों पक्षों पर मुकदमा

शाहजहांपुर (उप्र) 28 दिसंबर शाहजहांपुर जिले में धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

पुलिस उपाधीक्षक (पुवायां) नवनीत कुमार नायक ने सोमवार को भाषा को बताया कि 26 दिसंबर को पुवायां थाना अंतर्गत मुकीमपुर गांव के रहने वाले किसान चरणजीत सिंह ने पुवायां धान क्रय केंद्र पर अपना धान तौलवाया और उसके बाद जब वह केंद्र प्रभारी आशीष सिंह के पास रसीद लेने गये तो प्रभारी ने उनकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। इसके बाद किसान पक्ष से भी मारपीट की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fight over paddy purchase, sue both sides

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे