नोएडा में दोस्तों के बीच आपस मे मार पीट

By भाषा | Updated: July 31, 2021 14:24 IST2021-07-31T14:24:16+5:302021-07-31T14:24:16+5:30

Fight among friends in Noida | नोएडा में दोस्तों के बीच आपस मे मार पीट

नोएडा में दोस्तों के बीच आपस मे मार पीट

नोएडा, 31 जुलाई उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र में कमेटी के पैसों को लेकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ जमकर मारपीट की। घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गयी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि रौशन कुमार तथा वीरेंद्र ने आपस में मिलकर कमेटी डाली थी और कमेटी के पैसे को लेकर 28 जुलाई की रात में दोनों के बीच सेक्टर 11 में झगड़ा हो गया और मारपीट हुयी ।

उन्होंने बताया कि वीरेंद्र ने रौशन को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर बीती रात उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर, सेक्टर 20 थाने के सेक्टर आठ में एक व्यक्ति के साथ वाईफाई का पासवर्ड ना देने पर 2 लोगों ने मारपीट कर उसका जबड़ा तोड़ दिया।घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fight among friends in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे