पश्चिम बंगाल: राज भवन के पास इमारत में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, दमकल विभाग के अधिकारियों की राज्यपाल ने की तारीफ

By आजाद खान | Updated: May 10, 2023 14:11 IST2023-05-10T13:53:11+5:302023-05-10T14:11:11+5:30

घटना के वक्त अपने आधिकारिक आवास से बाहर आने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा था कि ‘‘मैं आग की स्थिति देखने के लिए बाहर आया। राजभवन आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की मदद मुहैया करने के लिए तत्पर है। दमकल कर्मी अपना काम कर रहे हैं।’’

Fierce fire building near West Bengal Raj Bhavan brought under control governor praised officers fire depart | पश्चिम बंगाल: राज भवन के पास इमारत में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, दमकल विभाग के अधिकारियों की राज्यपाल ने की तारीफ

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपश्चिम बंगाल के राज भवन के पास की इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गई थी। इस आग को अब काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ऐसे में आग पर काबू पाने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दमकल विभाग के अधिकारियों की जमकर तारीफ की है।

कोलकाता:  मध्य कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज भवन के निकट स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और इमारत को खाली कराया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे जहां आग लगी है वहां से काले-काले धुएं निकल रहे है और बीच-बीच में आग की लपटे भी देखी जा रही है। 

घटनास्थल पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। ऐसे में इस पर पश्चिम बंगाल सरकार के आग और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अभी 10 दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है जो आग बुझा रही है। उनके अनुसार, कुछ और दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है। 

क्या कहा राज्यपाल ने 

राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस आग लगने के बाद स्थिति को देखने के लिए अपने आधिकारिक आवास से बाहर आए थे। अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजकर पांच मिनट पर डलहौजी इलाके की इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को तैनात किया गया है। उसने कहा है कि ‘‘अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। हमने इमारत को एहतियातन खाली करा लिया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।’’ 

इस आग की घटना पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा है कि ‘‘मैं आग की स्थिति देखने के लिए बाहर आया। राजभवन आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की मदद मुहैया करने के लिए तत्पर है। दमकल कर्मी अपना काम कर रहे हैं।’’ यही नहीं घटनास्थल पर पहुंचे पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सुजीत बोस ने कहा है कि दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं। हमने और दमकल की और गाड़ियां बुलाई हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की दमकल विभाग के अधिकारियों की तारीफ

ऐसे में जब आग पर काबू पा लिया गया तो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने इसके लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि "मैं अग्निशमन विभाग के साहसी कर्मियों की सराहना करता हूं कि उन्होंने बहुत ही पेशेवर तरीके से आग बुझाई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एक व्यक्ति घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात ठीक हैं।"

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: Fierce fire building near West Bengal Raj Bhavan brought under control governor praised officers fire depart

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे