ठाणे में कागजों से भरे गोदाम में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: August 28, 2021 10:53 AM2021-08-28T10:53:34+5:302021-08-28T10:53:34+5:30

Fierce fire broke out in a warehouse full of papers in Thane, no casualties | ठाणे में कागजों से भरे गोदाम में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में कागजों से भरे गोदाम में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार तड़के एक गोदाम में भयंकर आग लगने से वह जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस गोदाम में अलग-अलग तरह के कागजों का भंडार था। ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कलहेर इलाके में स्थित गोदाम में तड़के साढ़े तीन बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम और कल्याण डोम्बिवली नगर निगम से दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कदम ने बताया, ‘‘घटना के वक्त गोदाम में अलग-अलग तरह के कागज रखे हुए थे।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fierce fire broke out in a warehouse full of papers in Thane, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे