मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में महिला हेड कांस्टेबल निलंबित

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:19 IST2021-02-18T21:19:53+5:302021-02-18T21:19:53+5:30

Female head constable suspended for involvement in drug trafficking | मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में महिला हेड कांस्टेबल निलंबित

मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में महिला हेड कांस्टेबल निलंबित

अगरतला, 18 फरवरी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े होने के आरोप में त्रिपुरा पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक(कानून व्यवस्था) सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि कई विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद हेड कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। हेड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने कहा,"हेड कांस्टेबल को निष्पक्ष जांच कराने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।”

एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने मादक पदार्थ की खरीद, भंडारण और बिक्री के बारे में एक तस्कर के साथ पुलिसकर्मी की टेलीफोन पर हुयी कथित बातचीत प्रसारित की थी।

त्रिपुरा में 2018 में सत्ता में आई बिप्लब कुमार देब नीत भाजपा-आईपीएफटी सरकार ने मादक पदार्थों की समस्या को लेकर सख्त रुख अपनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female head constable suspended for involvement in drug trafficking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे