महिला आरक्षी ने अपने आवास पर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: September 16, 2021 15:20 IST2021-09-16T15:20:03+5:302021-09-16T15:20:03+5:30

Female constable commits suicide at her residence | महिला आरक्षी ने अपने आवास पर की आत्महत्या

महिला आरक्षी ने अपने आवास पर की आत्महत्या

बदायूँ (उप्र), 16 सितंबर बदायूं के थाना दातागंज में कार्यरत महिला आरक्षी ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान व क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह दातागंज पहुंच गए हैं और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ पर तैनात महिला आरक्षी शुभलता(26) दातागंज कस्बे में किराए के मकान में अपनी बहन और भाई के साथ रहती थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे के आसपास उसकी बहन ने शुभलता को कमरे में फंदे पर लटका देखा और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि महिला आरक्षी रायबरेली की रहने वाली थी । उसकी पहली पदस्थापना दातागंज क्षेत्र में ‘डायल 112’ में हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female constable commits suicide at her residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे