एफसीआई घूस कांड: सीबीआई ने तलाशी के दौरान तीन करोड़ रुपये, नोट गिनने की मशीन बरामद की

By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:20 IST2021-05-29T16:20:01+5:302021-05-29T16:20:01+5:30

FCI bribery case: CBI recovered Rs 3 crore, note counting machine during search | एफसीआई घूस कांड: सीबीआई ने तलाशी के दौरान तीन करोड़ रुपये, नोट गिनने की मशीन बरामद की

एफसीआई घूस कांड: सीबीआई ने तलाशी के दौरान तीन करोड़ रुपये, नोट गिनने की मशीन बरामद की

नयी दिल्ली, 29 मई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घूस लेने के आरोप में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के चार अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई ने तीन करोड़ रुपये नकद, जेवरात और नोट गिनने की एक मशीन बरामद की है। एजेंसी के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक मंडल प्रबंधक समेत गिरफ्तार चारों अधिकारियों को शनिवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक कंपनी के लंबित बिलों के भुगतान के ऐवज में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि भोपाल में तलाशी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद, एक किलोग्राम सोने एवं चांदी के जेवरात और नोट गिनने की एक मशीन बरामद हुई है।

उन्होंने कहा कि यह रकम लकड़ी की अलमारी में छिपा कर रखी गई थी।

जोशी ने कहा कि एजेंसी ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें रिश्वत देने वाले लोगों की जानकारी भी दर्ज है।

उन्होंने कहा, '' बरामद की गई नकद राशि अलग-अलग लिफाफों में रखी गई थी। कुछ गड्डियों पर पार्टी का नाम, तारीख और रकम का ब्योरा लिखा हुआ है। बरामद डायरी में प्राप्त की गई नकद राशि से संबंधित विस्तृत विवरण लिखा है, जिसमें तारीख, पार्टी का नाम, रकम आदि दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FCI bribery case: CBI recovered Rs 3 crore, note counting machine during search

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे