Father's Day Google Doodle: पिता और बेटे के रिश्तों पर समर्पित है आज का गूगल डूडल, जानिए क्यों मनाया जाता है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2019 09:00 AM2019-06-16T09:00:18+5:302019-06-16T09:00:18+5:30

Father's Day Google Doodle: फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। तो इस हिसाब से इस बार फादर्स डे 16 जून, 2019 को है।

Father's Day Google Doodle:Father's Day Google Doodle: Today's Google Doodle is dedicated to relationships between father and son | Father's Day Google Doodle: पिता और बेटे के रिश्तों पर समर्पित है आज का गूगल डूडल, जानिए क्यों मनाया जाता है

Father's Day Google Doodle:Father's Day Google Doodle: Today's Google Doodle is dedicated to relationships between father and son

Highlightsपहली बार 1908 में वेस्ट वर्जिनिया के एक गिरिजा घर में फादर्स डे मनाया गया था। वेस्ट वर्जिनिया में उस समय एक दुखद घटना घटी थी।

आज (16 जून) फादर्स डे है। इस मौके पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक खास तरह का डूडल बनाया है। इस डूडल में पिता और बेटे के रिश्तों की गहराई को दिखाया गया है। बता दें कि गूगल ने डूडल के जरिए तीन एनिमेटेड वीडियो बनाय है। जिसमें पिता के साथ बच्चों की मौजूदगी, पिता के साथ मस्ती और पिता का बच्चों के लिए सपोर्ट दिखाया गया है। 

फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। तो इस हिसाब से इस बार फादर्स डे 16 जून, 2019 को है। इस अवसर पर बच्चे अपने पिता को खुश करने के लिए उनके लिए कार्ड बनाते हैं, गिफ्ट देते हैं। एक पिता हर दिन, हर पल अपने बच्चों की खुशी के लिए मेहनत करता है, उन्हें हर सुख सुविधा देता है, उसकी इतनी कोशिशों के लिए एक धन्यवाद के तौर पर ही बच्चे एक दिन के लिए पिता का दिन मनाते हैं।

पहली बार कब मनाया फादर्स डे, जानिए इतिहास (Father's Day history, significance)

पहली बार 1908 में वेस्ट वर्जिनिया के एक गिरिजा घर में फादर्स डे मनाया गया था। वेस्ट वर्जिनिया में उस समय एक दुखद घटना घटी थी। एक कोयले की खान अचानक धंस गई और इस दुर्घटना अका शिकार यहां के गिरिजा घरों के करीब 200 पादरी (जिन्हें ईसाई धर्म में फादर कहकर संबोधित किया जाता है)हुए। इन सबका इस दुर्घटना में निधन हो गया।  

Web Title: Father's Day Google Doodle:Father's Day Google Doodle: Today's Google Doodle is dedicated to relationships between father and son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे