वजन करने की ऑनलाइन मंगाई गयी डिजिटल मशीन फटने से पिता पुत्र घायल, रिम्स भेजे गये
By भाषा | Updated: August 23, 2021 22:16 IST2021-08-23T22:16:35+5:302021-08-23T22:16:35+5:30

वजन करने की ऑनलाइन मंगाई गयी डिजिटल मशीन फटने से पिता पुत्र घायल, रिम्स भेजे गये
लोहरदगा जिला के बगरू थाना क्षेत्र के चरहु गांव में ऑनलाइन मंगायी गयी डिजिटल वजन (वेट) मशीन के फटने से सोमवार को पिता-पुत्र घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है। चरहु निवासी आफताब खान उर्फ चांद खान एवं उसके पुत्र आज जब ऑनलाइन मंगायी गयी वेट मशीन को चार्ज में लगा रहे थे तभी बिजली में प्लग लगाते ही मशीन में विस्फोट हो गया जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन लोगों को रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि वेट मशीन ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से मंगायी गयी थी जिसे चार्जिंग के लिए बिजली के मेन स्विच में जोड़ते ही उसमें विस्फोट हो गया एवं पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आयीं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।