200 से अधिक लोगों से 2.21 करोड़ रुपये ठगने के मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 4, 2021 01:50 IST2021-01-04T01:50:39+5:302021-01-04T01:50:39+5:30

Father-son arrested for cheating Rs 2.21 crore from more than 200 people | 200 से अधिक लोगों से 2.21 करोड़ रुपये ठगने के मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार

200 से अधिक लोगों से 2.21 करोड़ रुपये ठगने के मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली में ''सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त'' लकी ड्रा में निवेश के बहाने कथित रूप से 200 से अधिक लोगों से 2.1 करोड़ रुपये ठगने के मामले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि भुवनेश गुप्ता (59) और उसका बेटे विवेक (34) को उत्तम नगर से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उत्तम नगर में उनकी दुकान है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ पिछले साल श्री मोहिनी इंटरप्रासेज नाम से सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त लकी ड्रा योजना के बहाने लोगों से लालच देने और उन्हें ठगने का मामला दर्ज किया गया था। वे लोगों को फंसाने के लिये फर्जी सरकारी एजेंसी के दस्तावेज भी दिखाते थे। चूंकि इलाके में आरोपी आभूषण की दुकान चलाते थे इसलिये लोग उनपर यकीन कर लिया करते थे।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने लकी ड्रॉ योजना के नाम पर 200 से अधिक लोगों से 2.21 करोड़ रुपये की ठगी की।

पुलिस के अनुसार गुप्ता का परिवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है और बीते 30 साल से उत्तम नगर में रह रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father-son arrested for cheating Rs 2.21 crore from more than 200 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे