बेसहारा मानसिक रोगी को सरेआम बुरी तरह पीटने पर पिता-पुत्र गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 22, 2021 15:38 IST2021-03-22T15:38:50+5:302021-03-22T15:38:50+5:30

Father-son arrested for brutally beating up a destitute mental patient | बेसहारा मानसिक रोगी को सरेआम बुरी तरह पीटने पर पिता-पुत्र गिरफ्तार

बेसहारा मानसिक रोगी को सरेआम बुरी तरह पीटने पर पिता-पुत्र गिरफ्तार

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 मार्च कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान बेसहारा मानसिक रोगी को सरेआम बुरी तरह पीटने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके बेटे को सोमवार को गिरफ्तार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

एमजी रोड पुलिस थाने के प्रभारी धर्मवीर सिंह नागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार अजमेरा (53) और उनके बेटे मोहित अजमेरा (25) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र ने रविवार को एमजी रोड थाने के पास एक मानसिक रोगी को यह आरोप लगाते हुए मुख्य सड़क पर बुरी तरह पीटा कि वह उनकी कार पर पत्थर फेंक रहा था। थाना प्रभारी के मुताबिक मानसिक रोगी बेसहारा है और यहां-वहां भटकता रहता है।

नागर ने बताया, "घटना उस वक्त हुई, जब शहर में कोविड-19 का एक दिवसीय लॉकडाउन लगा था। आरोपियों का कहना है कि वह महामारी की जांच कराने के लिए घर से बाहर निकले थे।"

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। आरोपियों की कार जब्त कर ली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father-son arrested for brutally beating up a destitute mental patient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे