लखनऊ में होम क्वारंटीन में पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाले शव

By उस्मान | Published: May 2, 2021 12:29 PM2021-05-02T12:29:49+5:302021-05-02T12:30:40+5:30

कोरोना पॉजिटिव बाप-बेटा होम क्वारंटीन थे

father and son died in Home quarantine in Lucknow | लखनऊ में होम क्वारंटीन में पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाले शव

कोरोना वायरस

Highlightsकोरोना पॉजिटिव बाप-बेटा होम क्वारंटीन थेअपाहिज मां भी थी होम क्वारंटीनपुलिस ने किया शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं ऑक्सीजन, कहीं दवाओं और कहीं लक्षण गंभीर होने पर मरीज दम तोड़ रहे हैं। संकट की इस घड़ी में एक दिल दहलाने वाली खबर लखनऊ से सामने आई है।

बताया जा रहा है कि यहां एक घर से दो लाशें मिली हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि यह कोरोना पॉजिटिव थे और होम क्वारंटीन थे। 

क्या है पूरा मामला
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, घर में लाशें मिलने का मामला लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी का है। पुलिस को जो शव मिले हैं उनमें अरविंद गोयल (65 साल) और दूसरा ईलू गोयल (25 साल) है। यह दोनों बाप-बेटे हैं। 

कैसे सामने आया मामला
बताया जा रहा है कि जब पड़ोसियों को घर से बदबू आई, तो पता चला कि घर में मौत हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हथौड़े से दरवाजे को तोड़ कर देखा तो पता चला कि अंदर दो शव पड़े हुए हैं।

घर के अंदर दो शवों के अलावा पत्नी 60 वर्षीय रंजना गोयल भी थी जिसकी हालत भी बेहद खराब थी। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

तीनों थी होम क्वारंटीन 
कोरोना संक्रमित होने के बाद तीनों का ही घर पर रहकर ही इलाज चल रहा था। अपाहिज होने के चलते महिला चल नहीं सकती है। महिला को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा है। 

पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने कुछ दिनों से किसी को नहीं देखा। कोरोना के कारण इलाका सुनसान रहता है, जिसकी वजह से किसी भी गतिविधि का पता नहीं चल सका।

पुलिस का कहना है कि परिवार के किसी अन्य सदस्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में पिता-पुत्र के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है।  

Web Title: father and son died in Home quarantine in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे