FATF ने पाकिस्तान को दिया सुधार का आखिरी मौका, भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 09:14 AM2019-10-19T09:14:24+5:302019-10-19T09:14:24+5:30

एफएटीएफ ने पाकिस्तान के 27 लक्ष्यों में ज्यादातर को उसके पूरा करने में नाकाम रहने पर गंभीर चिंता जाहिर की। उसने पाकिस्तान से सख्त अनुरोध किया है कि वह फरवरी 2020 तक अपनी कार्य योजना को पूरा करे।

FATF gave Pakistan last chance of reform, Indian Army Chief Bipin Rawat responded | FATF ने पाकिस्तान को दिया सुधार का आखिरी मौका, भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

FATF ने पाकिस्तान को दिया सुधार का आखिरी मौका, भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Highlightsपाकिस्तान ने कहा कि वह एफएटीएफ की कार्रवाई योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकियों पर कार्रवाई करके शांति बहाली की कोशिश करनी चाहिए।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि FATF की चेतावनी के बाद पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि किसी भी देश के लिए ग्रे लिस्ट में होना एक झटका होता है। उन्हें आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करके शांति बहाली की कोशिश करनी चाहिए।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की कार्रवाई योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने यह बयान तब दिया है जब आतंकवाद को मुहैया कराए जाने वाले धन की निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘एफएटीएफ’ ने शुक्रवार को उसे चेतावनी दी कि यदि उसने आतंकवाद को मिल रहे धन को अगले साल फरवरी तक नियंत्रित नहीं किया तो उसे ‘‘काली सूची’’ में डाल दिया जाएगा। 

एफएटीएफ ने पाकिस्तान के 27 लक्ष्यों में ज्यादातर को उसके पूरा करने में नाकाम रहने पर गंभीर चिंता जाहिर की। उसने पाकिस्तान से सख्त अनुरोध किया है कि वह फरवरी 2020 तक अपनी कार्य योजना को पूरा करे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एफएटीएफ में पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल कार्रवाई योजना को पूरी तरह से लागू करने में अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता दोहराता है। उसने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें भी की और उन्हें एफएटीएफ की कार्रवाई योजना पर की गई प्रगति के बारे में बताया।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: FATF gave Pakistan last chance of reform, Indian Army Chief Bipin Rawat responded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे