BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- राज बब्बर तुमको दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारूंगा

By रामदीप मिश्रा | Published: April 16, 2019 08:50 AM2019-04-16T08:50:21+5:302019-04-16T08:50:21+5:30

फतेहपुर सीकरी लोकसभी सीट से गुड्डू पंडित के खिलाफ कांग्रेस से राज बब्बर मैदान में हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजकुमार चाहर व प्रगतिशील समाज पार्टी की मनीषा सिंह चुनाव लड़ रही हैं।

Fatehpur Sikri: BJP candidate Guddu Pandit controversial remark on raj babbar | BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- राज बब्बर तुमको दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारूंगा

BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- राज बब्बर तुमको दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारूंगा

लोकसभा चुनाव 2019 में चुनावी प्रचार के दौरान नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसका नतीजा यह है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के चार दिग्गज नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है और उनके प्रचार करने पर कुछ घंटों के लिए बैन लगा दिया है। अब ताजा मामला बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार का सामने आया है, जिस पर हंगामा खड़ा हो सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभी सीट से बीएसपी के उम्मीदवार गुड्डू पंडित उर्फ भगवान शर्मा कांग्रेस नेता राज बब्बर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह राजब्बर को जूते से पीटने की भी बात करते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने 'सुन लो राज बब्बर के ***... तुमको और तुम्हारे नेता नचनियां को दौड़ा-दौड़ा कर जूतों से मारूंगा...जो झूठ फैलाया समाज में। जहां मिलेगा गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारूंगा, तुझे और तेरे दलालों को।' यह वीडियो 38 सेकंड का है और 15 अप्रैल का बताया जा रहा है।  



गुड्डू पंडित के राजब्बर को धमकी देने के बाद बीएसपी कार्यकर्ता गुड्डू पंडित जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। हालांकि कांग्रेस नेता राज बब्बर की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  

आपको बता दें कि फतेहपुर सीकरी लोकसभी सीट से गुड्डू पंडित के खिलाफ कांग्रेस से राज बब्बर मैदान में हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजकुमार चाहर व प्रगतिशील समाज पार्टी की मनीषा सिंह चुनाव लड़ रही हैं। यहां 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कब्जा जमाया था और बाबूलाल चौधरी ने विजय हासिल की थी।

Web Title: Fatehpur Sikri: BJP candidate Guddu Pandit controversial remark on raj babbar