लाइव न्यूज़ :

फतेहपुर में बाप ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी को मारी गोली, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, कहा-समाज में बदनामी से की हत्या

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 9, 2021 19:18 IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव में पिता ने पुत्री की जान ले ली। खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।थरियांव पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार चंद्रमोहन यादव ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी एक साल पहले की थी।

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव में बाप ने विवाहिता बेटी की जान ले ली। बेटी का इतना कसूर था कि वह ससुराल में ना रहकर मायके में रह रही थी।

व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी बेटी की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे जयसिंहपुर गांव के रहने वाले चन्द्र मोहन यादव ने घर में 22 वर्षीय बेटी स्वाती देवी की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी और बंदूक सहित खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि थरियांव पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेन्द्रनाथ राय ने बताया कि गिरफ्तार चंद्रमोहन यादव ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी एक साल पहले की थी।

लेकिन वह ससुराल से बिना बताए यहां (पिता के घर) चली आती थी, जिससे समाज में उसकी बदनामी हो रही थी। इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी है।'' उन्होंने बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी पिता को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

झगड़े के बाद पत्नी की गोली मारकर खुद को फांसी लगायी

केरल के कनाथुर में दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने शनिवार को झगड़े के बाद अपनी पत्नी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय विजयन ने झगड़े के बाद गुस्से में अपनी पत्नी बेबी (37) को गोली मार दी और बाद में दोपहर में फांसी लगा ली।

सिर पर गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध करने के तुरंत बाद विजयन ने परिसर में एक पेड़ से फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि उसने अपनी पत्नी पर हमला करने के लिए एक देसी कट्टे का इस्तेमाल किया । पुलिस के अनुसार अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।

युवक ने अपनी मां व एक अन्य को गोली मारी

राजस्थान के कोटपूतली कस्बे में बीस साल के एक युवक ने अपनी मां व उसके कथित प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी फरार है। कोटपूतली के क्षेत्राधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई। महिला सुमन चौधरी (38) अपने पति से विवाद के बाद पिछले कुछ महीने से एक अन्य व्यक्ति मातादीन (40) के साथ रह रही थी, उसका बेटा पंकज भी उसके साथ रहता था।

यादव के अनुसार, ‘‘ शुक्रवार रात पंकज ने सुमन व मातादीन पर गोली चला दी। उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।’’ आरोपी ने बाद में अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीक्राइमउत्तर प्रदेशयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

क्राइम अलर्ट11 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या, प्यार करते थे भारती और रवि कुशवाहा, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन

क्राइम अलर्टकफ सीरप-नशीली दवाः 25 आरोपियों के यहां ईडी की छापेमारी, एसटीएफ़ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर छापा 

क्राइम अलर्टUP Crime: किडनैप हुई लड़की की कुर्सी से बंधी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट, रायबरेली पुलिस ने 8 घंटे में उसे बचाया

भारत अधिक खबरें

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

भारतHoliday Calendar 2026: नए साल 2026 में कितने दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कब रहेगा लॉन्ग वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल