पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करेंगे किसान

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:15 IST2021-07-07T20:15:06+5:302021-07-07T20:15:06+5:30

Farmers will protest on Thursday against the increase in the price of petrol and diesel | पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करेंगे किसान

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करेंगे किसान

नयी दिल्ली, सात जुलाई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बृहस्पतिवार को होने वाले किसानों के प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में किसानों का प्रदर्शन स्थल पर पहुंचना जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को यह बात कही।

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 40 से अधिक किसान संघों की अगुवाई कर रहे एसकेएम ने कहा, ‘‘संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल पूरे भारत में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे के लिए डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किये जाएंगे।’’

संगठन ने कहा कि प्रदर्शनकारी स्कूटरों, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, कारों, बसों, ट्रकों आदि साधनों से प्रदर्शन स्थलों तक पहुंचेंगे और वे अपने साथ खाली गैस सिलेंडर लेकर आएंगे।

बुधवार को दिल्ली तथा कोलकाता में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार चले गये। एसकेएम ने ईंधन के दाम तत्काल प्रभाव से कम करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers will protest on Thursday against the increase in the price of petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे