कल भूख हड़ताल करेंगे किसान, कहा-हरियाणा में 25 से 27 दिसंबर तक सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे
By स्वाति सिंह | Updated: December 20, 2020 20:37 IST2020-12-20T20:29:56+5:302020-12-20T20:37:53+5:30
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 25वें दिन भी जारी है। किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक संयुक्त खुला पत्र लिखा है जिसमें किसानों ने विपक्ष के गुमराह करने के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई है।

23 दिसंबर यानि किसान दिवस के दिन भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने लोगों से अपील की है कि 23 दिसंबर को एक दिन का उपवास रखें।
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसान यूनियनों से जुड़े नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसी बीच किसानों ने ऐलान किया कि सोमवार को एक दिवसीय रिले भूख हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में राजमार्गों पर टोल वसूली को भी मुफ्त करेंगे। वहीं 23 दिसंबर यानि किसान दिवस के दिन भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने लोगों से अपील की है कि 23 दिसंबर को एक दिन का उपवास रखें।
केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे तथा 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान बीते करीब चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
सोमवार को एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे किसान
स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर किसान एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। इसकी शुरुआत यहां प्रदर्शन स्थलों पर 11 सदस्यों का एक दल करेगा।' उन्होंने देशभर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों से प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की भूख हड़ताल करने का आह्वान किया।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला ने बताया कि किसान 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे। संवाददाता सम्मेलन में किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद थे। टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस दिन वे दोपहर का भोजन न पकाएं'।
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक प्रभावित
आंदोलनरत किसानों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को भी आंशिक अवरूद्ध रखा जिसके चलते राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा। राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के पास इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरा राम और अन्य नेताओं के नेतृत्व में किसान शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर सकतपुरा में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने यहां जयपुर— दिल्ली राष्ट्रीय राज मार्ग को एकतरफा बंद कर रखा है हालांकि दिल्ली से जयपुर मार्ग पर यातायात जारी रहा। माकपा के पूर्व विधायक अमरा राम ने बताया कि रविवार को किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि दी गई।

