कृषि कानून निरस्त होने तक सावधान रहें किसान : चन्नी

By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:59 IST2021-11-20T22:59:29+5:302021-11-20T22:59:29+5:30

Farmers should be careful till agriculture law is repealed: Channi | कृषि कानून निरस्त होने तक सावधान रहें किसान : चन्नी

कृषि कानून निरस्त होने तक सावधान रहें किसान : चन्नी

बटाला (गुरदासपुर), 20 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को किसानों से केंद्र द्वारा कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने तक सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी इस बारे में केवल घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, जिनका पिछले एक साल से किसान विरोध कर रहे हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यहां एक चीनी मिल की आधारशिला रखने के बाद चन्नी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को निरस्त करने के बारे में अभी केवल घोषणा की है और पंजाबियों विशेषकर किसानों को कृषि कानूनों को औपचारिक रूप से निरस्त होने तक सतर्क रहने की जरूरत है।''

चन्नी ने शनिवार को कहा कि पंजाब के विकास और समृद्धि को पटरी से उतारने की साजिशें रची जा रही हैं और जो लोग प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का स्वागत कर रहे हैं, वे भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब तक फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दी जाती, इन कानूनों को निरस्त करना निराधार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers should be careful till agriculture law is repealed: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे