किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:58 IST2021-09-22T23:58:15+5:302021-09-22T23:58:15+5:30

Farmers protested at the gate of Noida Authority by getting naked | किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया

किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 22 सितंबर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 22 दिनों से धरना दे रहे 81 गांवों के किसानों ने बुधवार को अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।

नोएडा प्राधिकरण व पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद किसान वापस हरौला गांव के बरात घर स्थित धरना स्थल पर लौट गए।

किसान परिषद के नेता सुखबीर पहलवान ने बताया कि बढ़े हुए मुआवजा दर से भुगतान, किसानों की आबादी से संबंधित समस्याओं के निराकरण तथा विकसित भूखंडों के आवंटन सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान 22 दिनों से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की मांग को अनसुना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में पुरूष किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।

उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड बैठक होनी है, लेकिन मांगे नहीं माने जाने के कारण हम बैठक में खलल डालेंगे।

सुखबीर पहलवान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह मंगलवार को अपने समर्थकों के सहित धरना स्थल पर पहुंचे और उनके विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers protested at the gate of Noida Authority by getting naked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे