आंदोलन के बीच किसान ने ट्रक को बना दिया घर, बेड-टॉयलेट समेत मौजूद हैं सभी बुनियादी सुविधाएं

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 4, 2021 06:09 PM2021-01-04T18:09:42+5:302021-01-04T18:16:04+5:30

किसान आंदोलन के बीच जालंधर के रहने वाले हरप्रीत सिंह मट्टू ने ट्रक को एक तरीके का घर बना दिया है...

Farmers Protest: Jalandhar based farmer Harpreet Singh Mattu turns a truck container into a residence | आंदोलन के बीच किसान ने ट्रक को बना दिया घर, बेड-टॉयलेट समेत मौजूद हैं सभी बुनियादी सुविधाएं

हरप्रीत सिंह मट्टू ने अपने ट्रक को एक अस्थाई घर बना दिया है।

Highlightsआंदोलन के बीच जालंधर के किसान ने दिखाई क्रिएटिविटी।हरप्रीत सिंह ने ट्रक को बनाया घर।हरप्रीत सिंह के इस घर में वॉशरूम, सोफा समेत ड्राइंग रूम भी मौजूद।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। सर्द रातों के बीच भी आंदोलनकारियों के हौसले बुलंद हैं। इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसने ये साबित कर दिया कि अन्नदाता किसान सिर्फ फसल उगाने में ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव में भी किसी से पीछे नहीं है।

हरप्रीत सिंह के इस घर में सभी बुनियादी सुविधाएं

जालंधर के रहने वाले हरप्रीत सिंह मट्टू ने अपने ट्रक को घर में तब्दील कर दिया है, जहां सोफा, बेड, टीवी और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ फंक्शनल टॉयलेट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/farmers-protest/'>किसान आंदोलन</a> के बीच हरप्रीत सिंह ने अपने ट्रक को अस्थाई घर में तब्दील कर दिया है।
किसान आंदोलन के बीच हरप्रीत सिंह ने अपने ट्रक को अस्थाई घर में तब्दील कर दिया है।

यहां किसान आंदोलन में जो भी आता है, वो हरप्रीत सिंह के इस अस्थाई घर को एक बार जरूर देखने आता है। हरप्रीत खुद अपने इस घर में आने वालों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं और उन्हें चाय-नाश्ता जरूर करवाते हैं।

हरप्रीत सिंह मट्टू <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/jalandhar-pc/'>जालंधर</a> के रहने वाले हैं।
हरप्रीत सिंह मट्टू जालंधर के रहने वाले हैं।

किसान आंदोलन में सेवा के लिए पहुंच हरप्रीत

हरप्रीत सिंह मट्टू ने बताया, "मैं अपने बड़े भाई के कहने पर 2 दिसंबर को यहां आया था। उसने मुझे किसानों की सेवा करने के लिए कहा। मैंने अपना सारा काम छोड़ दिया और सिंघु सीमा पर सात दिनों तक सेवा की। इससे पहले मेरे पांच ट्रक आए थे। यहां और जब मैं अपने होटल में वापस आया, तो घर का दर्द महसूस हुआ। इसके बाद मैंने सोचा कि क्यों न एक ट्रक को एक मेकशिफ्ट अपार्टमेंट में बदल दिया जाए।'' 

हरप्रीत सिंह के इस अस्थाई घर में सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं।
हरप्रीत सिंह के इस अस्थाई घर में सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं।

दोस्तों ने की ट्रक को घर बनाने में मदद

इस घर को बनाने में उन के दोस्तों ने मदद की है। इस घर को तैयार करने में डेढ़ दिन का वक्त लगा था। हरप्रीत ने गुरु द्वारा साहिब रिवरसाइड कैलिफोर्निया लंगर सेवा भी खोला है, जो राहगीरों और किसानों को चाय, नाश्ता और भोजन परोसता है। 

Web Title: Farmers Protest: Jalandhar based farmer Harpreet Singh Mattu turns a truck container into a residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे