जींद में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में धरना दिया

By भाषा | Updated: December 30, 2020 18:22 IST2020-12-30T18:22:09+5:302020-12-30T18:22:09+5:30

Farmers protest against agricultural laws in Jind | जींद में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में धरना दिया

जींद में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में धरना दिया

जींद, 30 दिसंबर केन्द्र के नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने बुधवार को हरियाणा में जींद के खटकड़ गांव के निकट राजमार्ग पर धरना दिया और इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग की।

किसानों ने धरनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हिसार लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह की फोटो को उल्टा लटकाकर अपना रोष प्रकट किया।

किसान नेता सतबीर बरसोला ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को शुरू से हल्के में ले रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का यह आंदोलन अब जन आंदोलन बन गया है।

उन्होंने कहा कि जो कृषि कानून केंद्र सरकार लेकर आई है, उससे किसान खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को लागू करने के लिए केंद्र सरकार जिद क्यों कर रही है।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी को जिले की खापों की महापंचायत होगी और इस महापंचायत में कई बड़े फैसले लिये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers protest against agricultural laws in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे