किसानों की बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना

By भाषा | Updated: January 6, 2021 16:21 IST2021-01-06T16:21:26+5:302021-01-06T16:21:26+5:30

Farmers plan to take out tractor rally on Thursday | किसानों की बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना

किसानों की बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना

नोएडा (उप्र), छह जनवरी केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा और किसानों की बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना है।

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तरुण भारद्वाज ने बताया कि नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान कल चिल्ला से ट्रैक्टर रैली निकालते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचेंगे।

वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का धरना भी जारी है। धरने पर बैठे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग मानते हुए किसान विरोधी बिलों को वापस लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers plan to take out tractor rally on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे