आयकर छापे पर किसान संगठनों ने कहा- सरकार किसानों, समर्थकों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है

By भाषा | Published: March 3, 2021 09:56 PM2021-03-03T21:56:27+5:302021-03-03T21:56:27+5:30

Farmers' organizations said on income tax raids - Government is trying to harass farmers, supporters | आयकर छापे पर किसान संगठनों ने कहा- सरकार किसानों, समर्थकों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है

आयकर छापे पर किसान संगठनों ने कहा- सरकार किसानों, समर्थकों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है

नयी दिल्ली, तीन मार्च संयुक्त किसान मोर्चा ने फिल्मकार अनुराग कश्यप, अदाकारा तापसी पन्नू और अन्य लोगों के परिसरों पर आयकर विभाग के छापे की बुधवार को निंदा करते हुए दावा किया कि केंद्र कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के समर्थकों को ‘‘प्रताड़ित’’ कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है। इसके तहत विभाग ने मुंबई और पुणे में 30 से ज्यादा स्थानों की तलाशी ली।

संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान में माना कि देश और विदेश की कई शख्सियतों से समर्थन मिला है और नामी हस्तियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है।

कई किसान यूनियनों के प्रधान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, ‘‘किसानों की वैध मांग को मानने के बजाए सरकार किसान और उनका समर्थन करने वालों को प्रताड़ित करने के रास्ते तलाश रही है।’’

तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर नवंबर से ही पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' organizations said on income tax raids - Government is trying to harass farmers, supporters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे