'ग्रामीण भारत बंद' को समर्थन देने के लिए किसान संगठनों ने की राजनीतिक दलों से अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 03:11 PM2020-01-05T15:11:53+5:302020-01-05T15:11:53+5:30

देश के 240 किसान संगठनों ने सरकार की कृषि और ग्रामीण नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी 2020 को ग्रामीण भारत बंद का आवाहन किया है।

Farmers' organizations appeal to political parties to support 'Grameen Bharat Bandh' | 'ग्रामीण भारत बंद' को समर्थन देने के लिए किसान संगठनों ने की राजनीतिक दलों से अपील

'ग्रामीण भारत बंद' को समर्थन देने के लिए किसान संगठनों ने की राजनीतिक दलों से अपील

Highlightsकिसानों के साथ श्रमिक संगठनों ने भी हड़ताल का ऐलान किया है। किसान संगठनों ने राजनीतिक दलों से इस बंद का समर्थन करने की अपील की है।

देश के 240 किसान संगठनों ने सरकार की कृषि और ग्रामीण नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी 2020 को ग्रामीण भारत बंद का आवाहन किया है। किसानों के साथ श्रमिक संगठनों ने भी हड़ताल का ऐलान किया है। किसान संगठनों ने राजनीतिक दलों से इस बंद का समर्थन करने की अपील की है।

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अनजान ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं को पत्र लिखकर ग्रामीण भारत बंद का को खुला समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस की सोनिया गांधी, एनसीपी के शरद पवार, जेडीयू के नीतीश कुमार, बीएसपी की मायावती, सपा के अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी और जेएमएम के हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।

ग्रामीण भारत बंद के दौरान अखिल भारतीय किसान सभा, नवलगढ़ भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति, शेखावाटी किसान मंच, अखिल भारतीय किसान महासभा, भगत सिंह विचार मंच, किसान सभा सहित करीब 200 से भी अधिक किसान संगठनों द्वारा सहयोग किया जाएगा। ग्रामीण भारत बंद के दौरान किसानों को फसलों के लागत का डेढ़ गुणा भाव देने व कर्ज माफी की मांग करेंगे।

Web Title: Farmers' organizations appeal to political parties to support 'Grameen Bharat Bandh'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे