कालाहांडी के किसानों ने सूखा जैसी स्थिति को लेकर मुआवजा मांगा
By भाषा | Updated: September 6, 2021 18:20 IST2021-09-06T18:20:10+5:302021-09-06T18:20:10+5:30

कालाहांडी के किसानों ने सूखा जैसी स्थिति को लेकर मुआवजा मांगा
भुवनेश्वर छह सितंबर ओडिशा में कालाहांडी के किसानों ने जिला मुख्यालय तक सोमवार को मार्च किया और क्षेत्र में बारिश की कमी के कारण सूखे जैसे हालात को लेकर मुआवज़े की मांग की।
एक अधिकारी ने बताया कि करीब सौ किसानों ने अतिरिक्त जिला अधिकारी शरतचंद्र श्रीचंदन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि समूचे भवानीपटना ब्लॉक को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए और किसानों को राहत प्रदान की जाए।
कृषि विभाग द्वारा साप्ताहिक फसल मूल्यांकन के मुताबिक, अगस्त तक 13 में से 10 ब्लॉकों में अनियमित बारिश की वजह से गैर सिंचित क्षेत्रों में धान की फसल प्रभावित हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।