किसानों का आंदोलन : पवार ने वाम नेताओं से की मुलाकात

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:12 IST2021-01-11T18:12:31+5:302021-01-11T18:12:31+5:30

Farmers' Movement: Pawar meets Left leaders | किसानों का आंदोलन : पवार ने वाम नेताओं से की मुलाकात

किसानों का आंदोलन : पवार ने वाम नेताओं से की मुलाकात

नयी दिल्ली, 11 जनवरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा से मुलाकात की और किसानों के मौजूदा आंदोलन पर चर्चा की।

भाकपा के महासचिव डी राजा ने कहा, ‘‘हमने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अनौपचारिक चर्चा की। लेकिन क्या करना है इस पर फैसला किसानों को लेना है। उन्हें इस पर जवाब देना है। हम कानूनों को निरस्त करने की उनकी मांग के साथ खड़े हैं।’’

पवार के आवास पर यह मुलाकात ऐसे दिन हुई है, जब उच्चतम न्यायालय की पीठ ने सुनवाई के दौरान अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये यहां तक संकेत दिया कि अगर सरकार इन कानूनों का अमल स्थगित नहीं करती है तो वह उन पर रोक लगा सकती है।

न्यायालय ने कहा कि इस विवाद का समाधान खोजने के लिये वह अब एक समिति गठित करेगा।

हालांकि किसान नेताओं ने कहा कि कानून निरस्त होते तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

राजा ने कहा, ‘‘हमें पता है कि उन्होंने एक बयान जारी किया है। हम टिप्पणी के पहले उनकी समग्र प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' Movement: Pawar meets Left leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे