प्राथमिकी वापस लेने की मांग कर रहे किसानों का हरियाणा में नारनौंद थाने के बाहर प्रदर्शन जारी

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:50 IST2021-11-07T20:50:00+5:302021-11-07T20:50:00+5:30

Farmers demanding withdrawal of FIR continue to protest outside Narnaund police station in Haryana | प्राथमिकी वापस लेने की मांग कर रहे किसानों का हरियाणा में नारनौंद थाने के बाहर प्रदर्शन जारी

प्राथमिकी वापस लेने की मांग कर रहे किसानों का हरियाणा में नारनौंद थाने के बाहर प्रदर्शन जारी

नयी दिल्ली, सात नवंबर दो किसानों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों का धरना रविवार को दूसरे दिन भी हरियाणा में नारनौंद थाने के बाहर जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने यह जानकारी दी।

विभिन्न किसान संघों के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान में कहा कि अगर रविवार तक यह मामला नहीं सुलझा तो वे सोमवार को हांसी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।

शुक्रवार को भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की हिसार यात्रा का विरोध किए जाने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार, काले झंडे लिए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने नारनौंद में जांगड़ा का मार्ग अवरुद्ध कर दिया था।

मोर्चा ने एक बयान में कहा, "पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और भाजपा सांसद जांगड़ा को काले झंडे दिखाने के आरोप में दो किसानों को गिरफ्तार किया गया था। किसानों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया था लेकिन उनके खिलाफ मुकदमा कायम है।’’

इसने कहा कि कुलदीप सिंह राणा नामक एक किसान इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और जिंदल अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 40 वर्षीय किसान के पास थोड़ी सी जमीन है।

एसकेएम ने कहा, ‘‘किसान मांग कर रहे हैं कि किसानों के खिलाफ दर्ज मामला वापस लिया जाए और कुलदीप सिंह राणा को लगी चोट के सिलसिले में एक अन्य मामला दर्ज किया जाए। किसानों ने घोषणा की है कि अगर रविवार तक मामले का हल नहीं निकला तो वे कल से हांसी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।’’

इस बीच, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में किसान नौ नवंबर को जरी मंडी में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। लखीमपुर खीरी घटना के सिलसिले में केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग के अलावा किसान धान 1,940 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जाने पर भी जोर दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers demanding withdrawal of FIR continue to protest outside Narnaund police station in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे