हरियाणा के जींद जिले में किसान का शव बरामद
By भाषा | Updated: September 19, 2021 20:26 IST2021-09-19T20:26:46+5:302021-09-19T20:26:46+5:30

हरियाणा के जींद जिले में किसान का शव बरामद
जींद,19 सितम्बर हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में एक किसान का शव बरामद किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया किसान की पहचान जिले के निर्जन गांव में रहने वाले राम निवास (55) के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि राम निवास शनिवार देर शाम को खेत में पानी देने के लिए घर से निकला था और रविवार की सुबह उसका शव मिला है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।