किसान बातचीत करने के लिये तैयार नहीं हैं : उपमुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:47 IST2021-11-13T20:47:31+5:302021-11-13T20:47:31+5:30

Farmers are not ready to negotiate: Deputy Chief Minister | किसान बातचीत करने के लिये तैयार नहीं हैं : उपमुख्यमंत्री

किसान बातचीत करने के लिये तैयार नहीं हैं : उपमुख्यमंत्री

सोनीपत, 13 नवंबर किसान आंदोलन को माहौल खराब करने वाला करार देते हुये हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को यहां कहा कि सरकार किसानों के बातचीत करने के लिये तैयार है लेकिन वे तैयार नहीं हो रहे हैं ।

हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दावा किया, ‘‘सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन वे तैयार नहीं है और यह आंदोलन अब माहौल खराब करने का काम कर रहा है।’’

चौटाला ने कहा कि सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर सोनीपत भेजा लेकिन किसानों ने उनसे बात नहीं की ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में और हरियाणा में गतिविधियां बढ़ रही है इससे साफ पता चलता है कि किसान आंदोलन को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही आपसी भाईचारा भी खराब हो रहा है।

चौटाला ने इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers are not ready to negotiate: Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे