मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 75 वर्षीय एक किसान को उसके घर में अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात को कुराया गांव में राजबीर अपने घर में सो रहा था जब उसे गोली मार दी गई।
पुलिस ने कहा कि मृतक के पोते की शिकायत के आधार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।