लाइव न्यूज़ :

Farmer Protest: "जब तक शुभकरण सिंह को न्याय नहीं मिलता, नहीं करेंगे अंतिम संस्कार", किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी सख्त चेतावनी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 24, 2024 08:00 IST

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जब तक मारे गये युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत का इंसाफ नहीं होता और उसे उचित न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं होगा।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस-प्रदर्शनकारियों की झड़प में कथिततौर से मारे गये किसान शुभकरण सिंह का विवाद गहरायाकिसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगेजब तक शुभकरण सिंह को इंसाफ न मिले और उसे मारने वालों के खिलाफ एफआईआर न दर्ज हो

पटियाला:पंजाब-हरियाणा सीमा पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में हुई पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प में कथिततौर से मारे गये युवा किसान शुभकरण सिंह का विवाद अब और भी गहराता जा रहा है।

इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जब तक मारे गये युवक की मौत का इंसाफ नहीं होता और उसे उचित न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सरवन सिंह पंढेर ने बेहद आक्रोश में कहा कि शुभकरण सिंह की मौत के मामले में सीधे तौर पर हरियाणा पुलिस गुनहगार है और उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, "हरियाणा सरकार उन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करे, जो किसान शुभकरण सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। हम उस युवक का तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता। हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए, जिन्होंने उसे गोली मारी है।"

वहीं किसानों के दिल्ली मार्च को फिर से शुरू के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जल्द ही इस विषय में बैठक करके फैसला लिया जाएगा। इससे पहले बुधवार को खनौरी सीमा पर विरोध प्रदर्शन के दौरान गर्दन के पिछले हिस्से में चोट लगने से पंजाब के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई, जिसके बाद किसान नेताओं को केंद्र के साथ बातचीत को स्थगित करना पड़ा था।

इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार को कहा कि खनौरी सीमा पर एक और प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई है, जिसके बाद 'दिल्ली चलो' के आह्वान के तहत चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की किसानों की संख्या 4 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक बठिंडा जिले के अमरगढ़ गांव के 62 वर्षीय किसान दर्शन सिंह 13 फरवरी से खनौरी सीमा पर रह रहे थे। पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि दर्शन सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

पंढेर ने कहा, "किसान दर्शन सिंह खनौरी बॉर्डर पर थे और वो इस आंदोलन में शहीद हुए चौथे किसान थे। दर्शन सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।" किसानों ने शुभकरण सिंह की मौत का शोक मनाते हुए बीते शुक्रवार को 'ब्लैक फ्राइडे' मनाया।

मालूम हो कि किसान 13 फरवरी से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए  पने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, मिनी-वैन के साथ हरियाणा-पंजाब की अलग-अलग सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।

हालांकि, पिछले दौर की वार्ता के दौरान, जो 18 फरवरी की आधी रात को समाप्त हुई। उसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों के पैनल ने किसानों से पांच फसलें मूंग दाल, उड़द दाल, अरहर दाल, मक्का और कपास पर एमएसपी देने का प्रस्ताव मान लिया था।

टॅग्स :किसान आंदोलनFarmer Agitationपंजाबहरियाणाहत्यामर्डर मिस्ट्रीmurder caseMurder Mystery
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट