किसान नेता राकेश टिकैत को मिली धमकी, प्राथमिकी दर्ज
By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:36 IST2020-12-26T23:36:39+5:302020-12-26T23:36:39+5:30

किसान नेता राकेश टिकैत को मिली धमकी, प्राथमिकी दर्ज
गाजियाबाद, 26 दिसंबर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी उनके फोन पर मिलने की शिकायत पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टिकैत के निजी सहायक अर्जुन बालियान ने शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात कॉलर ने किसान नेता को जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि शिकायत में उल्लेखित फोन नंबर को सर्विलांस पर डाला गया है और फोन करने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
फोन कॉल शनिवार शाम को आयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।