सिंचाई के दौरान ठंड लगने से किसान की मौत
By भाषा | Updated: January 24, 2021 10:00 IST2021-01-24T10:00:39+5:302021-01-24T10:00:39+5:30

सिंचाई के दौरान ठंड लगने से किसान की मौत
फतेहपुर (उप्र), 24 जनवरी फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत की सिंचाई के दौरान कथित रूप से ठंड लगने से एक किसान की मौत हो गई।
किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंधारी सरोज ने रविवार को बताया कि महरौली गांव के मजरा शिवप्रसाद के डेरा का रहने वाला 45 वर्षीय किसान कामता निषाद शनिवार को अपने खेत की सिंचाई करने के बाद घर पहुंचा और अचानक बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही किसान की मौत हो गयी।
एसएचओ ने बताया कि किसान के परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है ताकि प्रभावित परिवार को सरकारी मदद मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।