किसान दंपति की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

By भाषा | Updated: October 29, 2021 10:42 IST2021-10-29T10:42:43+5:302021-10-29T10:42:43+5:30

Farmer couple murdered, police started investigation | किसान दंपति की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

किसान दंपति की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने किसान दंपति का शव बरामद किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलोनी गांव में पुलिस ने बृहस्पतिवार को किसान महावीर सिंह जाट (42) और उनकी पत्नी मीनाक्षी जाट (37) का शव खेत किनारे बने घर से बरामद किया है। दोनों के सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार के निशान हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि महावीर सिंह जाट पत्नी मीनाक्षी के साथ पिछले करीब दो वर्ष से सलोनी गांव में वाणीराव देशमुख की जमीन लेकर उसमें अनुबंध के तहत खेती कर रहे थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य हरियाणा के कैथल जिले में रहते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पति-पत्नी खेत के करीब एक घर में रहते थे। बृहस्पतिवार 28 अक्टूबर की सुबह जब मजदूर खेत पहुंचे तब उन्होंने घर में ताला लगा हुआ देखा। जबकि 27 अक्टूबर की शाम को मजदूर काम कर वापस लौटे थे तब उस दौरान पति-पत्नी घर पर ही थे।

उन्होंने बताया कि घर पर ताला देख मजदूरों ने खेत मालिक वाणीराव को इसकी सूचना दी तथा इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस दल ने जब ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया तब वहां किसान दंपति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि किसान महावीर सिंह की राज्य के अन्य जिलों में तथा मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भी जमीन है। वह सलोनी गांव में वाणीराव की 28 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer couple murdered, police started investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे