उत्तर प्रदेश : किसान दंपति ने पुलिस पर लूटपाट, मारपीट का लगाया आरोप , मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

By भाषा | Updated: May 29, 2021 07:46 IST2021-05-29T00:21:57+5:302021-05-29T07:46:24+5:30

Farmer couple accuses police of looting, assault, minister gave instructions for investigation | उत्तर प्रदेश : किसान दंपति ने पुलिस पर लूटपाट, मारपीट का लगाया आरोप , मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

उत्तर प्रदेश : किसान दंपति ने पुलिस पर लूटपाट, मारपीट का लगाया आरोप , मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Highlights उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक किसान दंपति ने दो पुलिसकर्मियों छह लाख लूटने और मारपीट करने का लगाया आरोपदुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

मथुरा, 28 मई उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक किसान दंपति ने दो पुलिसकर्मियों पर छह लाख रुपए लूटने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री ने पीड़ित की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद के थाना शेरगढ़ के गांव जंघावली निवासी पप्पू उर्फ तैयब ने शुक्रवार को राज्य के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी से घटना के संबंध में शिकायत की। शिकायत में उन्होंने कहा कि 20 मई को वह मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी हत्तो के साथ एक भूखंड की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे।

उसी दौरान कौंकेरा गांव में दरोगा सोनू सिंह और सिपाही आजाद सिंह एक वाहन से उतरे और उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया। बैग में छह लाख रुपए की नकदी थी। इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों को थाने ले गए। गांव के अन्य लोगों के थाना पहुंचने पर दोनों को छोड़ दिया गया लेकिन पुलिसकर्मियों ने रकम वापस नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer couple accuses police of looting, assault, minister gave instructions for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे