लाइव न्यूज़ :

लखीमपुर खीरीः 'अगर यह पहले ही कर दिया होता तो आज हमारे पिता साथ होते', कृषि कानून रद्द किए जाने को लेकर मारे गए किसान का बेटा

By अनिल शर्मा | Updated: November 20, 2021 10:01 IST

शुक्रवार को जब पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला लिया तो मारे गए किसान नछत्तर सिंह के बेटे जगदीप सिंह ने कहा कि अगर पीएम ने इन कानूनों को पहले ही रद्द कर दिया होता तो आज हमारे पिता हमारे साथ होते। 

Open in App
ठळक मुद्देकिसान परिवारों ने कहा कि सिर्फ कानून रद्द किए जाने से उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई हैमारे गए किसान के परिवारों ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा इस्तीफा नहीं देते और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती, हमें न्याय नहीं मिलेगा

लखीमपुर खीरीः तीन कृषि कानूनों के रद्द किए जाने के सरकार के फैसले के बाद 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में मारे गए 4 किसान के परिवारों का कहना है कि उनकी लड़ई अभी खत्म नहीं हुई है। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को तिकुनिया में विरोध कर रहे किसानों के एक समूह पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के स्वामित्व वाली एक एसयूवी सहित तीन एसयूवी के काफिले ने उनको रौंद डाला था जिसमें 4 किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जब पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला लिया तो मारे गए किसान नछत्तर सिंह के बेटे जगदीप सिंह ने कहा कि अगर पीएम ने इन कानूनों को पहले ही रद्द कर दिया होता तो आज हमारे पिता हमारे साथ होते। 

किसान परिवारों ने कहा कि सिर्फ कानून रद्द किए जाने से उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। ये लड़ाई तब खत्म होगी जब हमे न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि न्याय तभी होगा जब मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा दिए जाने और गिरफ्तार करने के लिए कहा जाएगा।

जगदीप सिंह ने कहा “हमने अपने पिता को खो दिया है। लड़ाई उसके लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए है, और हम यह लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक कि मंत्री और उनके बेटे (आशीष मिश्रा, मुख्य आरोपी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है) को जेल की सजा नहीं दी जाती है।

32 वर्षीय जगदीप ने आगे कहा, जब मैंने पीएम की घोषणा के बारे में सुना, तो मुझे नहीं पता था कि रोना, हंसना या जश्न मनाना है। यही वह है जिसके लिए मेरे पिता लड़ रहे थे, लेकिन वह यहां हमारे साथ नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर इन कानूनों को पहले निरस्त कर दिया गया होता, तो मेरे पिता आज यहां हमारे साथ होते।

एक किसान सतनाम सिंह ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने 19 वर्षीय बेटे लवप्रीत सिंह को खो दिया था, उस घटना की जांच जिस तरह से आगे बढ़ रही थी, उससे वह नाखुश हैं। किसान मनजीत सिंह ने कहा कि कृषि बिल का कानून प्रधानमंत्री जी द्वारा वापस लिया गया है यह किसान के हित में ही सराहनीय कदम है। बताया कि यह पहले ही हो जाना चाहिये था। सरकार ने फैसला लेने में देरी की।

 

टॅग्स :लखीमपुर खीरी हिंसाKisan Morchaकिसान आंदोलननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें