फरीदाबाद लोकसभा सीटः 2014 की मोदी लहर में बड़े अंतर से जीते थे बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर, इस बार कड़ी चुनौती!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 18, 2019 11:27 IST2019-04-18T11:27:34+5:302019-04-18T11:27:34+5:30

फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस ने गुर्जर प्रत्याशी उतारे हैं वहीं बसपा ने जाट प्रत्याशी पर दांव लगाया है। जानें इस सीट का पूरा राजनीतिक समीकरण...

Faridabad Lok Sabha seat: all you need to know about candidates and 2014 election results | फरीदाबाद लोकसभा सीटः 2014 की मोदी लहर में बड़े अंतर से जीते थे बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर, इस बार कड़ी चुनौती!

फरीदाबाद लोकसभा सीटः 2014 की मोदी लहर में बड़े अंतर से जीते थे बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर, इस बार कड़ी चुनौती!

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला कांटे का है। 2014 की मोदी लहर में इस सीट पर बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने एकबार फिर उन्हीं पर भरोसा जताया है। कांग्रेस से ललित नागर और बसपा से मनधीर मान उम्मीदवार हैं। गुरुवार को इनेलो ने भी महेंद्र सिंह चौहान के रूप में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। अब केवल जजपा-आप गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है। 

फरीदाबाद लोकसभा सीटः 2014 के नतीजे

2014 लोकसभा चुनाव की मोदी लहर में फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर जीते थे। उन्होंने फरीदाबाद से तीन बार और मेरठ से एकबार सांसद रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता अवतार सिंह भड़ाना को 4,66,873 वोट से हराया था। बीजेपी को कुल मतदान का 57.7 प्रतिशत और कांग्रेस को 16.5 प्रतिशत वोट मिले। तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के आर के आनंद थे।

फरीदाबाद लोकसभा सीटः कुछ जरूरी बातें

- फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें हैंः- हाथिन, होडल, पलवल, पृथला, फरीदाबाद एनआईटी, बडकल, बल्लबगढ़, फरीदाबाद और तिगांव।

- इनमें से तीन-तीन सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है, जबकि दो सीटें INLD के खाते में है और पृथला से बीएसपी के टेक चंद शर्मा विधायक हैं।

- 2014 के आंकड़ों के मुताबिक फरीदाबाद में कुल 11,03,046 मतदाता हैं। इसमें करीब 6 लाख पुरुष और लगभग 5 लाख महिला मतदाता हैं।

Web Title: Faridabad Lok Sabha seat: all you need to know about candidates and 2014 election results



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana. Know more about Faridabad Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana/faridabad/