फरीदाबाद: उप मुख्यमंत्री ने राशन डिपो से संबंधित पूरा विवरण बोर्ड पर लिखने के निर्देश दिए

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:41 IST2021-06-28T19:41:07+5:302021-06-28T19:41:07+5:30

Faridabad: Deputy Chief Minister instructed to write complete details related to ration depot on the board | फरीदाबाद: उप मुख्यमंत्री ने राशन डिपो से संबंधित पूरा विवरण बोर्ड पर लिखने के निर्देश दिए

फरीदाबाद: उप मुख्यमंत्री ने राशन डिपो से संबंधित पूरा विवरण बोर्ड पर लिखने के निर्देश दिए

फरीदाबाद, 28 जून हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सभी राशन डिपो के बाहर डिपो संचालक का नाम, मोबाइल नंबर और भंडार की पूरी जानकारी बोर्ड पर लिखे जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह कार्य 15 दिनों में पूरा किया जाए और निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी इनकी लगातार निगरानी भी करे।

उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक मामले पर सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिए। बैठक में 16 परिवाद रखे गए जिनमें से 14 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

इस दौरान चौटाला ने फेरस मेगापोलिस सिटी के एक अन्य मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि जिन लोगों ने यहां अपने भूखंड बुक करवाए हैं और वह उनकी रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें विकल्प दिया जाए और जिन लोगों को अपना पैसा वापस करवाना है तो वह राशि वापस भी ले सकते हैं।

उन्होंने इसके लिए एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी को इस पूरे मामले में सभी लोगों से बातचीत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी आरसी भाटिया द्वारा ग्रीन इस्टेट कंपनी की नवीन सहकारी हाउस बिल्डिंग सोसाइटी लिमिटेड के संबंध में दी गई एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चौटाला ने कहा कि इस मामले को गुरुग्राम की सरस्वती कुंज सोसायटी की तर्ज पर निपटाया जाएगा। इसकी प्रतिदिन मानिटरिंग की जाएगी और इसके लिए उन्होंने एसडीएम फरीदाबाद, वरिष्ठ एसीपी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन करने के निर्देश भी दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Deputy Chief Minister instructed to write complete details related to ration depot on the board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे