फरीदाबाद : नाली को लेकर हुए झगड़े के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:44 IST2021-12-28T22:44:45+5:302021-12-28T22:44:45+5:30

Faridabad: After a quarrel over the drain, the young man was stabbed to death | फरीदाबाद : नाली को लेकर हुए झगड़े के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या

फरीदाबाद : नाली को लेकर हुए झगड़े के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या

फरीदाबाद (हरियाणा), 28 दिसंबर फरीदाबाद जिले के तिगांव में नाली को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प के बाद 25 वर्षीय पंकज नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार तिगांव के रहने वाले सोनू ने तिगांव पुलिस थाना में तहरीर दी है कि उसके चचेरे भाई पंकज और चाचा राजबीर अपने घर के पानी की निकासी के लिए नाली में पाइप डाल रहे थे जिसका पवन व उसके परिवार ने विरोध किया।

तहरीर के मुताबिक इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में दोपहर बाद करीब ढाई बजे झगड़ा हो गया, झगड़े की शिकायत करने पंकज और उसका पिता राजबीर तिगांव थाने में गए थे और लौटने पर पवन आदि ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

शिकायत के मुताबिक शाम के 4.30 बजे जब पंकज मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था तभी रास्ते में पवन, राहुल, नरेश, शिमला, धर्मी उर्फ धर्मवीर व लालाराम ने घेर लिया और चाकू से उसपर हमला किया जिसकी बाद में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिरजों को सौंप दिया गया है। एक आरोपी लालाराम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: After a quarrel over the drain, the young man was stabbed to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे