Fani Cyclone: फोनी चक्रवात की वजह से बदला गया पुरी के जगन्नाथ मंदिर का ध्वज, 3 मई को जोरदार बारिश की आशंका

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 2, 2019 11:20 IST2019-05-02T11:20:27+5:302019-05-02T11:20:27+5:30

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय राज्य आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की उम्मीद है।

Fani Cyclone Puri’s Jagannath temple replaces flag to sound alert | Fani Cyclone: फोनी चक्रवात की वजह से बदला गया पुरी के जगन्नाथ मंदिर का ध्वज, 3 मई को जोरदार बारिश की आशंका

Fani Cyclone: फोनी चक्रवात की वजह से बदला गया पुरी के जगन्नाथ मंदिर का ध्वज, 3 मई को जोरदार बारिश की आशंका

Highlightsएनडीएमए ने मौसम विभाग के बुलेटिन के हवाले से कहा है कि चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के तीन मई को पुरी के दक्षिण में गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट पर दस्तक देने की संभावना है।फोनी चक्रवात: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की 15 मई तक की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

ओडिशा राज्य के तट पर फोनी चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने तैयारियों में लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में बुधवार (एक मई) को मंदिर के शिखर पर मौजूद 15 फीट लंबे पतितापबाना बना या पवित्र ध्वज को 4 फीट लंबे ध्वज से बदला गया है। ओडिशा स्थित पुरी के लिए ये चक्रवात फोनी के करीब आने के सबसे पहले संकेतों में से एक है। ये तूफान के आने की संकेत देने का काम करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां तीन मई को जोरदार बारिश होने वाली है। 

ओडिशा सरकार ने राज्य को हाई अलर्ट पर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेज बहने वाली हवाओं की अधिकतम रफ्तार 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी जो 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 

राज्य सरकार ने तटीय और निचले इलाकों में रहने वाले करीब 8 लाख लोगों को गुरुवार शाम तक सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का टारगेट किया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की 15 मई तक की छुट्टी रद्द कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज और हेलिकॉप्टर, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की राहत टीमों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। 

तीन मई तक बढ़ेगा फोनी चक्रवात तूफान 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार को कहा कि भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के शुक्रवार को ओडिशा में पुरी के दक्षिण में स्थित गोपालपुर और चांदबाली में दस्तक देने की संभावना है। अरूणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। एनडीएमए ने मौसम विभाग के बुलेटिन के हवाले से कहा है कि चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के तीन मई को पुरी के दक्षिण में गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट पर दस्तक देने की संभावना है।

फोनी चक्रवात: समुद्र तटों पर ना जाएं मछुआरे

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय राज्य आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की उम्मीद है। एनडीएमए के मुताबिक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।

अधिकारियों ने कहा कि चक्रवाती तूफान के आगे बढ़ने के मद्देनजर नौसेना और तटरक्षक जहाजों तथा हेलीकॉप्टरों, एनडीआरएफ की राहत टीमों को कई स्थानों पर तैनात किया गया है जबकि थल सेना और वायुसेना इकाइयों को तैयार रखा गया है। राज्यों ने परामर्श जारी किया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है मछुआरे समुद्र में नहीं जाएं। 

Web Title: Fani Cyclone Puri’s Jagannath temple replaces flag to sound alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे