भारतीय साड़ी को नई पहचान देने वाले प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सत्य पाल नहीं रहे, जानिए इनके बारे में...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 7, 2021 07:33 PM2021-01-07T19:33:50+5:302021-01-07T19:34:37+5:30

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने ट्वीट में लिखा, “सत्य पॉल, बेहद जोशीला और अथक भागीदारी के साथ जीवन जीने का एक शानदार उदाहरण थे. आपके द्वारा भारतीय फैशन उद्योग में लाया गया उत्कृष्ट नजरिया, एक सच्ची श्रद्धांजलि है. हमारे बीच आपका होना सौभाग्य की बात थी, संवेदनाएं और आशीर्वाद.”

Famous fashion designer Satya Pal passes away at 79 Indian saree Kangana Ranaut Masaba Gupta pay tributes | भारतीय साड़ी को नई पहचान देने वाले प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सत्य पाल नहीं रहे, जानिए इनके बारे में...

पुत्र पुनीत नंदा ने यह जानकारी दी. पॉल 79 वर्ष के थे. (file photo)

Highlightsबुधवार को सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में अंतिम सांस ली.पॉल ने 60 के दशक में खुदरा क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत की.यूरोप और अमेरिका में भारतीय हथकरघा उत्पादों के निर्यात का काम बढ़ाया.

कोयंबटूरः भारतीय साड़ी को नई पहचान देने वाले प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का निधन हो गया है. उनके पुत्र पुनीत नंदा ने यह जानकारी दी. पॉल 79 वर्ष के थे. उन्हें दिसंबर में मस्तिष्काघात हुआ था.

बुधवार को उन्होंने कोयंबटूर स्थित सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में अंतिम सांस ली. नंदा ने फेसबुक पर लिखा, ''उन्हें दो दिसंबर को मस्तिष्काघात हुआ था और अस्पताल में उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था. उनकी अंतिम इच्छा थी कि जो चीजें उनके शरीर में चुभाई गई हैं या उनके शरीर की निगरानी के लिए लगाई गई हैं, उन्हें हटा दिया जाए ताकि वह उड़ सकें.

अंतत: हमें चिकित्सकों से उन्हें वापस ईशा योग सेंटर ले जाने की इजाजत मिली, जहां वह 2015 से रह रहे थे. उनकी इच्छा के मुताबिक, वह गुरु के आशीर्वाद से शांतचित्त से परलोक सिधार गए.'' नंदा ने कहा कि परिवार में यद्यपि पिता को खोने का दुख है, लेकिन इस बात को लेकर शांति है कि वह अपनी जिंदगी अच्छे से जीकर पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं.

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने सत्य पॉल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी एक तस्वीर ट्वीट की. पॉल ने 60 के दशक में खुदरा क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत की और बाद में यूरोप और अमेरिका में भारतीय हथकरघा उत्पादों के निर्यात का काम बढ़ाया. उन्होंने 1980 में भारत में पहला साड़ी बुटीक लाअफेयर शुरू किया और फिर अपने बेटे के साथ मिलकर 1986 में अपना फैशन ब्रांड शुरू किया.

Web Title: Famous fashion designer Satya Pal passes away at 79 Indian saree Kangana Ranaut Masaba Gupta pay tributes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे