नासिक हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा: ठाकरे

By भाषा | Published: April 21, 2021 05:50 PM2021-04-21T17:50:43+5:302021-04-21T17:50:43+5:30

Family of those killed in Nashik accident will be given a compensation of five lakh rupees: Thackeray | नासिक हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा: ठाकरे

नासिक हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा: ठाकरे

मुंबई, 21 अप्रैल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की वजह से गैस आपूर्ति बाधित होने से मारे गये 22 रोगियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

घटना पर दु:ख जताते हुए ठाकरे ने इसकी व्यापक जांच की भी घोषणा की।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘घटना में मारे गये हर शख्स के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी तरह की राजनीति इस पर नहीं करें।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘ऑक्सीजन रिसाव की वजह से 22 लोगों की मौत एक दु:खद घटना है। मैं शब्दों में अपना दु:ख नहीं जता सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों को कैसे सांत्वना दूं। हालांकि यह एक हादसा था, लेकिन इसकी पूरी तरह जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family of those killed in Nashik accident will be given a compensation of five lakh rupees: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे